
रायपुर स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच के दौरान Raipur Virat Kohli fan maidan ghusna की घटना ने सनसनी फैला दी। नकटा गांव के चंदप्रकाश बंजारे ने दर्शक दीर्घा से कूदकर Virat Kohli security breach Raipur करते हुए स्टार बल्लेबाज के पैर छुए, जिससे मैदान में हड़कंप मच गया।
सुरक्षा कर्मियों ने युवक को लटकाकर घसीटते हुए बाहर निकाला और मंदिर हसौद थाने ले जाकर India South Africa ODI security case में धारा 151 के तहत FIR दर्ज की। पूछताछ में बंजारे ने स्वीकारा कि Virat Kohli का दीवाना बन यह जोखिम भरा कदम उठाया।
सुरक्षा पर सवाल, पुलिस सख्त
अधिकारियों ने चेतावनी दी- अंतरराष्ट्रीय मैचों में Raipur cricket stadium fan incident सुरक्षा घेरा तोड़ना खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए खतरा। वीडियो वायरल होने से Virat Kohli फैन की हरकत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी। पुलिस आगे जांच जारी रखेगी।














