
महापौर जानकी काट्जू के करकमलों से हुआ नायडू गली में भूमिपूजन
रायगढ़ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जनवरी माह में रायगढ़ आगमन दौरान शहर विकास अंतर्गत 10 करोड़ रु की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसके अंतर्गत शहर के कई वार्डो में निर्माण कार्य आरम्भ किये जा चुके है,
उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 3 में महापौर जानकी काट्जू के करकमलों से तथा एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार ,वार्ड पार्षद एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न की गई।
बहुप्रतीक्षित सड़क की मांगों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में 10 लाख लागत का अधोसंरचना मद से 3 सड़क बनेगा।जिसमे आज नायडू गली सड़क का महापौर जानकी काट्जू के करकमलों से विधिवत भूमिपूजन किया गया ।
वार्ड पार्षद ने संजय मैदान के पास जिम और सामुदायिक भवन की भी मांग महापौर से की है, महापौर द्वारा स्थल का जायजा लेकर जमीन सम्बंधित जानकारी के लिये निर्देशित किया गया,साथ ही निर्माण कार्य हेतु आश्वासन भी दिया गया है।वही पार्षद एवं पूर्व पार्षद राजू टोप्पो तथा राम भाटा स्थित डॉ कैलाश नाथ काट्जू बालक प्राथमिक शाला के शिक्षकों में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री बाल की ऊंचाई,मध्यान भोजन हेतु रसोई एवं जर्जर सेप्टिक टैंक की भी मांग की है ।जिसे बनवाने महापौर ने आश्वासन दिया है।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने शहर विकास कार्यो हेतु 10 करोड़ रु स्वीकृत किये है जिसके अंतर्गत आज वार्ड 3 में संजय मैदान के समीप नायडू गली में भूमि पूजन किया गया,ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखने निर्देशित किया गया है।