संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का होली मिलन सह काव्य गोष्ठी

गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गत दिनांक 16 मार्च दिन बुधवार को संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ की होली मिलन शहर काव्य गोष्ठी का आयोजन सिंघनपुर की पावन भूमि पर किया गया सर्वप्रथम आगामी दिनों के लिए रूपरेखा तैयार की गई जिसमें विशेष रूप से राज्य स्तरीय समारोह दूल्हा देव महोत्सव में कवि सम्मेलन हेतु कार्य योजना तैयार की गई तत्पश्चात मंच के कार्यकारिणी का नया सिरे से गठन किया गया जिसमें क्रमशाह धनीराम नंद मस्ताना संस्थापक सह कार्यकारिणी अध्यक्ष सुकमोती चौहान रुचि अध्यक्ष गीता सागर डिगेंद्र कुर्रे कोहिनूर एवं रुकमणी भोई उपाध्यक्ष शैलेंद्र नायक
शिशिर संरक्षक मानक दास मानिकपुरी सचिव सुंदरलाल डडसेना मधुर सह सचिव ललित भार कोषाध्यक्ष परशुराम चौहान सलाहकार शंकर सिंह संयोजक तेरस कैवर्त आशु सहसंयोजक विनोद कुमार चौहान जोगी मीडिया प्रभारी सहआईटी सेल प्रेमचंद साव प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव गणपत देवदास संचालक गोकुलानंद चौहान सह संचालक खीर सागर चौहान कैमरा प्रभारी एवं अनुषा सोना को अतिथि सत्कार का दायित्व सर्वसम्मति से सौंपा गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में होली मिलन काव्य गोष्ठी स्वरूप सभी साहित्यकार साथियों ने होली के पावन पर्व की गुलाल लगाकर बधाई दिया साथ ही प्रथम काव्य आहुति के रूप मैं धनीराम नंद ने बाप ह बेटा ला का कथे विषय पर शानदार काव्य रचना प्रस्तुत की फिर क्रमशा गोकुलनंद चौहान ने होली एवं गांव के माहौल पर गणपत देवदास अपने बेटे पर ने सुंदरलाल डडसेना ने बेटियों पर पर अपनी लाजवाब प्रस्तुति दी विजेंद्र कुर्रे कोहिनूर ने होली के मुक्तक सुनाएं विनोद कुमार चौहान जोगी ऑनलाइन पेपर पर व्यंग रचना प्रस्तुत की गीता सागर ने होली के दोहे सुनाएं शैलेंद्र नायक शिशिर ने होली पर शानदार गीत की प्रस्तुति दी और काव्य गोष्ठी की अंतिम कड़ी में परशुराम चौहान ने अपने मधुरिमा करंट से गजल सुना कर सभी श्रोताओं को सराबोर किया।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी मे मंच के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुकमोती चौहान रुचि ने उद्बोधन के साथ ही धन्यवाद ज्ञापन किया एवं आगामी दिनों में ऐसे सफल आयोजन की कामना के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button