देश विदेश की

Rashifal, 28 July: क्या कहते है आपकी राशी के सितारे, कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें

मेष
व्यापार में निवेश सोच समझकर करें.
नये काम से फायदा होगा.
पांच बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पण करें.
शुभ रंग: पीला

वृषभ
व्यापार में निवेश से लाभ होगा.
रिश्तों में सावधानी बरतें.
सफेद मिठाई शिव जी को अर्पण करें.
शुभ रंग: नीला

मिथुन
बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.
घर बनने का योग टलेगा.
नारियल शिवलिंग पर चढ़ायें.
शुभ रंग: हरा

कर्क
नौकरी में बदलाव न करें.
वाहन ध्यान से चलायें.
सफेद चंदन शिवलिंग पर चढ़ायें.
शुभ रंग: सफेद

सिंह
जरूरत की वस्तु संभाल कर रखें.
मित्रों का साथ मिलेगा.
शक्कर शिवलिंग पर अर्पित करें.
शुभ रंग: पीला

कन्या
अपना काम दोपहर तक करें.
अचानक चोट लगने से बचेंगे.
दो बताशे शिवलिंग पर अर्पण करें.
शुभ रंग: आसमानी

तुला
नया मकान खरीदने का योग है.
सन्तान पक्ष की परेशान खत्म होगी.
शिवलिंग के पास राम राम का जप करें.
शुभ रंग: गुलाबी

वृश्चिक
विदेश यात्रा का योग बनेगा.
नौकरी में सफल होंगे.
कपूर से शिवलिंग की आरती करें.
शुभ रंग: जमुनी

धनु
मन की चिंता खत्म होगी.
विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें.
शिव का ग्यारह बार जाप करें
शुभ रंग: सुनहरी

मकर
घर से कलह क्लेश खत्म होगा.
परिवार की सलाह जरूर लें.
गन्ने का रस शिवलिंग पर अर्पण करें.
शुभ रंग: हरा

कुंभ
व्यापार की समस्या कम होगी.
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा.
सफेद चावल शिवलिंग पर अर्पण करें.
शुभ रंग: गेरुआ

मीन
बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें.
संबंधों में मिठास आएगी.
पीली मिठाई शिवलिंग पर अर्पण करें.
शुभ रंग: लाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button