
Valentine’s Day 2022 : इस वैलेंटाइन डे पर न रहें सिंगल, ये 5 ऐप आपको दिला सकते हैं Love Partner
Valentine’s Day 2022 : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है लेकिन कई लोग हैं जो अब तक अपने लव पार्टनर की तलाश में हैं और जल्द से जल्द सिंगल से कपल बनना चाहते हैं. जो लोग अपने लव पार्टनर की तलाश में हैं उनके लिए कोरोना महामारी और देश भर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों ने और भी मुश्किलें पैदा कर दी हैं जिस वजह से नए लोगों से भेंट मुलाकात असंभव जैसा हो गया है. ऐसे में इस वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप डेटिंग की सोच रहे हैं और कुछ नए कनेक्शन जोड़ना चाहते हैं तो इस काम में डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) काफी मददगार साबित हो रहे हैं.यहां हम आपको कुछ ऐसे डेटिंग ऐप के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपने लव पार्टनर (Love Partner) ढूंढने में मदद कर सकता है और आपके वेलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकता है. तो आइए जानते हैं भारत के 5 प्रचलित डेटिंग ऐप के बारे में.
1.टिंडर
दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रचलित डेटिंग ऐप टिंडर इंडिया में 2016 को लाउंच किया गया था. इस ऐप की मदद से आप कैजुअल चैच कर सकते हैं और डेट फिक्स कर सकते हैं. इसके फीचर का उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं हालांकि प्रीमियर और गोल्ड फीचर्स की सुविधा लेने के लिए आपको कुछ अमाउंट पे करना होता है.
2.ओके क्यूपिड (OK Cupid)
भारत में ओके क्यूपिड ऐप काफी पॉपुलर है. गूगल प्ले स्टोर में भी इसकी रैंकिंग अच्छी है. वेलेंटाइन्स डे पर आप अपने पार्टनर को ढूंढने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
3.हैप्पन (Happen)
वेलेंटाइन्स डे पर पार्टनर ढूंढने के लिए आप हैप्पन को भी ट्राई कर सकते हैं. इस ऐप से लगभग 1 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. यहां आप अपनी पसंद, हॉबी या विचारों के हिसाब पर पार्टनर ढूंढ सकते हैं.
4.बंबल (Bumble)
दुनियाभर में दूसरा सबसे प्रचलित डेटिंग ऐप बंबल भारत में भी काफी प्रचलित हो रहा है. इसकी खास बात है कि ये फीमेल ओरियेंटल ऐप है जिसमें फीमेल यूजर ही मेल यूजर से फस्ट कॉन्टैक्ट कर सकती हैं.
5.ट्रूली मैडली (Truly Madly)
इस मैच मेकिंग ऐप की बात करें तो इस ऐप को भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस ऐप में लड़के लड़कियां अपने इंट्रेस्ट के लोगों को चुन सकते हैं और मिल सकते हैं.