
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड सत्यापन अभियान तेज, 24 हजार से अधिक कार्ड निरस्त, 9 हजार नए कार्ड जारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड सत्यापन अभियान के तहत ई-केवाईसी नहीं कराने वाले हजारों लाभार्थियों को सूची से बाहर किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में 24,108 राशन कार्ड धारकों को दो महीने से चावल मिलना बंद हो गया है, जबकि प्रदेशभर में यह संख्या एक लाख से अधिक बताई जा रही है। खाद्य विभाग ने यह कार्रवाई फर्जी और अपात्र राशन कार्डों को खत्म करने के लिए की है।
राशन कार्ड निरस्तीकरण के मुख्य कारण
🔹 362 राशन कार्ड धारकों की मृत्यु हो चुकी थी, उनके कार्ड निरस्त
🔹 2,544 कार्ड आधार नंबर गलत होने के कारण हटाए गए
🔹 447 कार्डों में मुखिया के नाम का संशोधन किया गया
🔹 कई कार्डों में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया जारी
खाद्य विभाग की सख्ती, सत्यापन जरूरी
📌 रायपुर में अब भी 3 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया
📌 प्रदेशभर में 76 लाख से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है
📌 फर्जी और एक ही नाम पर बने कई कार्डों को खत्म करने की प्रक्रिया जारी
📌 28 फरवरी 2025 को सत्यापन की अंतिम तिथि निर्धारित
सत्यापन के बाद बनाए गए नए कार्ड
✅ 9,307 नए राशन कार्ड जारी किए गए
✅ इनमें बीपीएल के 8,154 और एपीएल के 1,153 कार्ड शामिल
पिछले तीन महीनों में राशन कार्ड सत्यापन की स्थिति
📌 नवंबर 2024: 10,091 कार्ड निरस्त
📌 दिसंबर 2024: 10,766 कार्ड निरस्त
📌 जनवरी 2025 (15 तारीख तक): 3,251 कार्ड निरस्त
खाद्य विभाग पूरे प्रदेश में यह अभियान जारी रखेगा, जिससे अपात्र लोगों को राशन कार्ड का लाभ न मिले और सरकारी योजनाओं का फायदा केवल पात्र परिवारों को मिले।