सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने रियापारा के रविंद्र नाथ गोपाल — पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल हुआ लगभग शून्य

ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता रायगढ़

रायगढ़, 11 नवम्बर 2025 — केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना PM Surya Ghar Yojana आम नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर कर रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ के रियापारा निवासी Ravindra Nath Gopal ने अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अब उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है, जिससे हर महीने हजारों रुपये की बचत हो रही है।

सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की मिसाल
मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले Ravindra Nath Gopal पहले हर माह करीब 3,000 रुपये तक बिजली बिल का भुगतान करते थे। गर्मी के मौसम में बढ़ते खर्च से वे चिंतित रहते थे। लेकिन PM Surya Ghar Yojana के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने योजना का लाभ उठाने का निर्णय लिया। आवेदन के बाद जुलाई 2025 में उनके घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया। तभी से उनका घर सूर्य की ऊर्जा से रोशन है और ग्रिड बिजली पर निर्भरता लगभग समाप्त हो गई है।

बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण का योगदान
रविंद्र नाथ गोपाल बताते हैं कि सौर ऊर्जा प्रणाली लगवाना उनके जीवन का सर्वोत्तम निर्णय साबित हुआ। अब उन्हें बिजली बिल की चिंता नहीं रहती और वे हर महीने हजारों रुपये की बचत कर रहे हैं। वे कहते हैं — “सूरज की रोशनी से अपनी बिजली बनाना आत्मनिर्भरता और गर्व का अनुभव देता है।” उनका अनुभव यह दर्शाता है कि PM Surya Ghar Yojana के माध्यम से न केवल आर्थिक लाभ मिल रहा है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में भी नागरिक अहम योगदान दे रहे हैं।

सब्सिडी और आसान ऋण सुविधा से बढ़ा उत्साह
इस योजना के तहत 3 किलोवाट सौर प्लांट पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुल 1 लाख 08 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। शेष राशि के लिए बैंक 6 प्रतिशत ब्याज दर पर आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराते हैं, जिसमें कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता। इससे मध्यमवर्गीय और ग्रामीण परिवारों में PM Surya Ghar Yojana को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

रायगढ़ में बढ़ रही सोलर क्रांति
रायगढ़ जिले के कई मोहल्लों और गांवों में अब घरों की छतें सोलर पैनलों से चमक रही हैं। नागरिक PM Surya Ghar Yojana के माध्यम से अपनी ऊर्जा जरूरतें खुद पूरी कर रहे हैं, जिससे रायगढ़ जिले में सौर ऊर्जा आधारित आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई क्रांति देखी जा रही है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button