RBI भर्ती 2022 : आरबीआई असिस्टेंट के 950 पदों के लिए ग्रेजुएट आज से कर सकेंगे आवेदन

RBI Assistant recruitment 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से निकाली गई असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इस भर्ती के जरिए 950 पदों पर नियुक्तियां होंगी। आज आरबीआई इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी करेगा। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन का लिंक एक्टिव होगा। आरबीआई ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2022 होगी। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मार्च व 27 मार्च को किया जाएगा।

इन पदों को भरने के लिए आरबीआई एक देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कराएगी। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुक्य परीक्षा देनी होगा और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) भी देना होगा।

योग्यता
आरबीआई ने वर्ष 2019-2022 में भी यह भर्ती निकाली थी। उम्मीद की जा रही है कि योग्यता के नियम वही होंगे। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमाः न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष
– उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग, दिव्यांगजन, एक्स सर्विसमैन, विधवाओं और रिजर्व बैंक के कर्मचारियों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान होगा।

वेतनमानः 13,150 से 34,990 रुपये
असिस्टेंट को शुरुआत में मासिक वेतन करीब 36,091 रुपये मिलेंगे।
इनमें प्रतिमाह बेसिक पे 14,650 रुपये के साथ डीए, टीए आदि अन्य भत्ते शामिल हैं।

चयन की प्रक्रिया
– इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा,
मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।

एग्जाम पैटर्न
– प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे।
– इनमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।
– मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।
– इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button