आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
बिलासपुर : ग्राम पंचायत बेलपान के अंतर्गत ग्राम बेलपान में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे नियत दिनांक तक एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर जिला बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2020 है।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 44 वर्ष, संबंधित ग्राम या वार्ड के निवासी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदिकाओं हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से अध्ययनरत, पूर्व कार्यकर्ता, सहायिका होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 23 दिसम्बर से 6 जनवरी 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।