
कोविड डेथ के मामलों को कम करना हमारी प्राथमिकता-कलेक्टर भीम सिंह
कलेक्टर सिंह ने कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने बीते हफ्ते के कोरोना पॉजिटिव व डेथ केसेस की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर जरूर कुछ कम हुई है लेकिन कोरोना से हो रहे मौत के मामलों को कम करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिये टेस्टिंग पर विशेष फोकस रखना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टेस्टिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड डेथ केसेस में कोमार्बिडीटी के साथ कई ऐसे लोगों का निधन हुआ है जिसे कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी। इसलिये सभी को पर्याप्त सतर्कता बरतनी होगी। खासकर किसी प्रकार का लक्षण उभरने पर तत्काल कोविड की जांच व इलाज करवाना अत्यंत जरूरी है। साथ ही इलाज के लिये अस्पताल पहुंचे लक्षण युक्त व्यक्ति की अनिवार्य टेस्टिंग करवाना भी आवश्यक है।
कलेक्टर सिंह ने झोला छाप डॉक्टरों पर लगातार कार्यवाही करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कई डेथ केसेस में यह बात सामने आयी है कि शुरूआती लक्षण उभरने के पश्चात मरीज ने झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करवाया जिससे बाद में उनकी स्थिति बिगड़ी और उनकी मौत हुई।
उन्होंने कोविड वेक्सीनेशन हेतु तैयार किये जा रहे कोल्ड चैन पाइंट व ड्राई रन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि गाईड लाईन के अनुसार स्टॉफ को टे्रनिंग दें व सभी आवश्यक व्यवस्थायें भी बनाये रखे। पहले चरण में जिसका वेक्सीनेशन किया जाना है उन सभी का पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश भी दिये।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर अरूण सोम, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व निजी अस्पताल संचालक मौजूद रहे।