कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा – सब्र रखें सरकार अपनी बात से हटी नहीं

अंबिकापुर। कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि विद्या मितान के बाद पटवारी और पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हैं, बजट आ रहा था लोग अपनी बात रखना चाह रहे थे। अलग-अलग कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने की सूचना है। वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र को रिजेक्ट करने की मिल रही शिकायतों पर बोलते हुए कहा कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मेरा सुझाव है कि ये सभी लोग सब्र रखे, सरकार की भी अपनी सीमाएं हैं, सरकार अपनी बात से हटी नहीं है। बता ेदें कि पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, ये लोग शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं, हड़ताल के कारण पंचायतों में कामकाज पूरी तरह ठप्प है।
वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र को रिजेक्ट करने की मिल रही शिकायतों पर बोलते हुए कहा कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, जिला स्तर के कमेटी को रिजेक्ट करने का अधिकार है, सचिव व फारेस्ट गार्ड वनाधिकार समिति पर रिजेक्ट करने का दबाव बना रहे है। रिपोर्ट रिजेक्ट करने का उन्हें अधिकार नहीं है।