
गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के बीच दिल्ली की सड़कों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। रिपब्लिक डे परेड और उसकी रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक बैन और डायवर्जन लागू करने की एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप ऑफिस, स्कूल-कॉलेज या किसी जरूरी काम से निकलने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
इन दिनों और समय पर रहेगा ट्रैफिक प्रभावित
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड की रिहर्सल 19, 20 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इन तीनों दिनों में सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सेंट्रल दिल्ली की कई प्रमुख सड़कें प्रभावित रहेंगी।
रिहर्सल का रूट विजय चौक से इंडिया गेट तक रहेगा, जो कर्तव्य पथ होते हुए सी-हेक्सागन तक जाएगा। इसी कारण पूरे इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल और डायवर्जन लागू रहेगा।
इन चौराहों पर ट्रैफिक रहेगा बंद या नियंत्रित
- कर्तव्य पथ – रफी मार्ग
- कर्तव्य पथ – जनपथ
- कर्तव्य पथ – मान सिंह रोड
- कर्तव्य पथ – सी-हेक्सागन
इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पूरी तरह बंद रहेगा। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
मेट्रो यात्रियों के लिए खास व्यवस्था
रिपब्लिक डे परेड देखने आने वाले दर्शकों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष घोषणाएं की जाएंगी। इस बार परेड के सभी बैठने वाले एनक्लोजर नदियों के नाम पर रखे गए हैं और उसी आधार पर मेट्रो स्टेशनों की जानकारी दी गई है।
दक्षिणी हिस्से के दर्शक (बीस, ब्रह्मपुत्र, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु, झेलम):
उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरें
उत्तरी हिस्से के दर्शक (कावेरी, कोसी, कृष्णा, नर्मदा, यमुना, सतलज, तीस्ता):
सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह- क्यूआर कोड आधारित पार्किंग सिस्टम
इस बार दर्शकों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित पार्किंग सिस्टम लागू किया गया है। यह सिस्टम 22 तय पार्किंग स्थलों को कवर करता है, जहां करीब 8000 वाहनों के पार्क होने की व्यवस्था है।
पार्किंग पास पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके दर्शक अपनी सीट के सबसे नजदीकी पार्किंग एरिया की रियल-टाइम जानकारी ले सकेंगे।
26 जनवरी के लिए दिल्ली पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 26 जनवरी को प्राइवेट वाहनों से बचें और मेट्रो व पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। साथ ही घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें, ताकि राष्ट्रीय पर्व के जश्न में किसी तरह की परेशानी न हो।



