Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाए ये पौधे तो हो जाएगा बंटाधार! गरीबी से बचना है तो तुरंत हटाएं

Vastu Tips for Plants at Home: घर में लगे पौधे न केवल माहौल को ताजा, खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि घर में सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा भी लाते हैं. इसलिए पौधों का चुनाव और घर में उन्‍हें रखने की दिशा का सही होना बहुत जरूरी है, वरना शुभ पौधे भी अशुभ फल देने लगते हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में घर में पौधे लगाने को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं.

घर की दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है. ऐसे में इस दिशा में शुभ पौधे लगाना अच्‍छा नहीं होता है. खासतौर पर ऐसे पौधे जिन्‍हें पूजनीय माना गया है. वरना घर की सुख-शांति खत्‍म हो जाती है और घर के लोग अपने जीवन में दुख-रुकावटें झेलते हैं.

 

हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है और इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाना अशुभ फल देगा. पितरों की दिशा में पूजनीय पौधे को लगाना जीवन में कई दुखों को न्‍योता देना है.

 

मनी प्‍लांट को आर्थिक स्थिति के लिहाज से बहुत अहम माना गया है. इस पौधे को घर में सही तरीके से सही दिशा में लगाना जीवन में खूब सुख-समृद्धि लाता है. लेकिन इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाना धन हानि का कारण बन सकता है.

 

क्रसुला पौधा पैसे को चुंबक की तरह खींचता है. यदि अमीर बनना चाहते हैं तो घर में क्रसुला का पौधा लगाना चमत्‍कारिक नतीजे देता है. लेकिन इसे भी घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं. इसे उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व में लगाना शुभ होता है.

 

शमी के पौधे का संबंध शनि देव से है. यदि यह पौधा घर के पूर्व या ईशान कोण में लगाया जाए तो कई वास्‍तु दोष दूर करता है लेकिन दक्षिण दिशा में लगाना वास्‍तु दोष पैदा करता है. घर में शनि का पौधा लगाना शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने का बहुत अच्‍छा उपाय है.

 

केले के पेड़-पौधे का संबंध भगवान विष्‍णु से है. इसकी पूजा करना भगवान विष्‍णु की कृपा दिलाता है, साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करता है. गुरु ग्रह भाग्‍य, वैवाहिक जीवन का कारक है. इस शुभ पौधे को भी दक्षिण दिशा में लगाना ठीक नहीं है. इसे ईशाण कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है. यह पौधा लगाना भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा दिलाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button