
मंडल अध्यक्ष का मिला दायित्व
रायगढ़ 24 जनवरी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी की महिला नेत्री रिंकी पांडेय को उनकी नेतृत्व क्षमता संगठन कौशल को ध्यान में रखकर रायगढ़ मंडल 1का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस जनों में हर्ष व्याप्त है।
विदित हो कि रिंकी पांडेय के पास संचार कौशल का भी ज्ञान है जो उनके सुनने और बोलने की बेहतर कला को प्रदर्शित करता है।उन्होंने समय समय पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों से जुड़कर सामाजिक सेवा और वंचितों के लिए कार्य कर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए उनके सराहनीय योगदान और संगठन कौशल होने की वजह से जिला कांग्रेस ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है ।
रिंकी पांडे ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी का पूर्व कैबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक माननीय उमेश पटेल जी का, पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी, जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी जी एवं शाखा यादव जी सहित समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार जताते हुए अपेक्षा की है कि वह हमेशा मुझे अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे जिससे मैं कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप पार्टी की रीति नीति से बेहतर कार्य कर संगठन को मजबूत करने में सफलता पाऊंगी।




