Rivaba Jadeja : भारतीय खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप, कहा– रविंद्र जडेजा नशे से दूर रहते हैं लेकिन बाकी खिलाड़ी फंस जाते हैं

Rivaba Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री पद संभाल रहीं रिवाबा जडेजा का सनसनीखेज बयान सामने आया है. रिवाबा ने अपने पति की तारीफ करते हुए भारतीय प्लेयर्स पर गंभीर आरोप लगा डाले हैं. रिवाबा के बयान से इंडियन क्रिकेट में खलबली मच गई है.

रिवाबा का कहना है कि रविंद्र जडेजा चाहे कहीं भी खेलने जाएं वह नशे से हमेशा दूर रहते हैं. हालांकि, टीम के अन्य प्लेयर्स ऐसी आदतों में अक्सर फंस जाते हैं. रिवाबा का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

रिवाबा जडेजा का विवादित बयान

दरअसल, रिवाबा जडेजा एक कार्यक्रम में पहुंची थीं और लोगों को संबोधित कर रही थीं. इसी बीच उन्होंने अपने पति रविंद्र जडेजा के अनुशासन और ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में खेलने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं किया. रिवाबा ने आगे कहा कि टीम के बाकी प्लेयर्स ऐसी आदतों में फंस जाते हैं, पर उनके हसबैंड हमेशा अपने अनुशासन का खासा ध्यान रखते हैं.

अब रिवाबा ने अपने इस बयान के जरिए जडेजा की प्रशंसा करते हुए बाकी प्लेयर्स को कटघरे में ला खड़ा किया है. हालांकि, रिवाबा ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके द्वारा लगाया गया यह आरोप शायद कई प्लेयर्स को बिल्कुल भी रास ना आए.

बीजेपी से विधायक हैं रिवाबा

रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा गुजरात सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने साल 2022 के चुनाव में जामनगर सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. जडेजा भी रिवाबा के चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. रिवाबा क्रिकेट के मैदान पर भी कई बार अपने पति को चीयर करने पहुंच चुकी हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने के बाद रिवाबा की जडेजा और धोनी संग फोटो भी खुद वायरल हुई थी. बता दें कि इस बार जडेजा सीएसके नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button