
Rose Day Special : सिर्फ गुलाब से नहीं इन शब्दों से भी जीत सकते हैं आप अपने पार्टनर का दिल!
फरवरी का महीना शुरू होने के साथ ही प्यार के दिन शुरू हो गए हैं। वहीं कल यानी 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) शुरू हो रहा है और कल रोज डे (Rose Day) है। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) का जश्न मनाने से पहले कपल्स कल के दिन गुलाब देते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं। कल के दिन बाजार भी गुलाबों से भरा नजर आएगा। वहीं आप बिना रोज दिए भी अपने लवर को स्पेशल फील करा सकते हैं। तो अपने रोज डे को खास बनाना है और अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना तो हम आपकी मदद करेंगे। अगर आप भी किसी को प्रोपोज करने का वेट कर रहे थे तो इससे खास दिन नहीं होगा। इसके लिए बस आपको इन प्यार भरे मेसेज को अपने लवर को भेजना है।
आज के दौर में लोग काफी सोशल फ्रेंडली हो गए हैं और अपने जिंदगी से जुड़े हर अपडेट को शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रोज डे पर अपने लवर से दूर हैं और आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो अपनी दूरी को इन प्यार भरे मेसेज से कम कर सकते हैं। निश्चित तौर पर आपका यह स्टेप आपके पार्टनर को स्पेशल फील देगा और वे आपके प्यार में एक बार फिर गिरफ्त हो जाएंगे।
1. तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया, बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया, याद है वो हमारी पहली मुलाकात, तू मेरी दीवानी, मैं तेरा दीवाना हो गया। Happy Rose Day
2. बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं, मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं जरा तुम आकर तो देखो एक बार, तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं|
3. बहाने से आपकी बात करते है, हर पल आपको महसूस करते है, इतनी बार सांस न लेते होंगे, जितनी बार हम आपको याद करते है।
3. बहाने से आपकी बात करते है, हर पल आपको महसूस करते है, इतनी बार सांस न लेते होंगे, जितनी बार हम आपको याद करते है।
4. आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, तेरे होने का अहसास मेरी सांसें बयां कर जाती हैं, ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं, जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं
5. चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा जरा सोच के तो देख क्या खुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा|