आरएसएस शताब्दी शंखनाद: रायगढ़ में 1500 से अधिक स्वयंसेवकों का भव्य पथ संचलन, रामलीला मैदान में हुआ संगम

रायगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को शताब्दी शंखनाद कार्यक्रम के तहत भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन का शुभारंभ रामलीला मैदान से हुआ, जो नगर के तीन भागों से होकर प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों से गुजरते हुए सुभाष चौक में एकत्रित हुआ।

इस ऐतिहासिक पथ संचलन में 1500 से अधिक गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासित रूप में सहभागिता की। नगर के विभिन्न स्थानों पर समाज प्रमुखों एवं नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

संचलन के पश्चात रामलीला मैदान में मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती उषा देवी बारले ने आशीर्वचन दिया। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिवराम जी समदड़िया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि “शताब्दी वर्ष केवल संघ का नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज का उत्सव है। हिंदू समाज और संघ एक-दूसरे में संव्याप्त हैं।”

इस अवसर पर नगर के समाज प्रमुख, विशिष्ट नागरिक, पत्रकार जगत के संपादकगण, व्यवसायी, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में नागरिक परिजनों सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन भावना से ओतप्रोत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button