तेज रफ्तार वाहन की लापरवाही ने फिर ले ली एक बैल की जान….तेज रफ्तार वाहन की लापरवाही ने फिर ले ली एक बैल की जान….

धौंराभांठा:जिले की तमनार ब्लॉक अंतर्गत झिंकाबहल चौंक पर आज सुबह एक अप्रिय घटना घटित हुआ । इस घटना में एक पशु की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह तकरीबन 7बजे की बताई जा रही है । इस दुर्घटना में जिंदल के सी.एच.पी. नामक कोयला भंडार से अनगिनत तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों से ओभर लोड कोयला व फ्लाईएश भर कर रोड़ में बेतहाशा बेलगाम लापरवाही पूर्ण चलाया जा रहा है जिससे अनगिनत ईंशान एवं पशु आय दिन वाहनों के चपेट में आ कर मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं।
तमनार क्षेत्र के किसी भी रोड़ पर निर्भरता से चलना इंसान हो चाहे पशु हो सुरक्षित नहीं है।
कोई क्योंं कुछ नहीं बोलता नेता हो या की शासन हो अपना चुप्पी साधे हुए हैं कम्पनीयों एवं ट्रांसपोर्टरों से सिर्फ अपना-अपना साजेदारी पर लगे हुए हैं किसी को आवाम चिंता नहीं है, बड़े दुःख के साथ ये कहना पढ़ रहा है। जब भी कोई रोड़ पर कोई हादसा हो जाता है तब आहत पक्ष को झूठा दिलाशा देकर मजबूर किया जा रहा है कि यह महज एक दुर्घटना है..और फिर मजबूर हो कर इसे स्वीकार करना पड़ता है।


लेकिन इस सबके बीच क्षेत्र के नेता पक्ष -विपक्ष, शासन-प्रशासन को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, इन सभी का एक ही रट हर बार आम जनता को सुनाई पड़ता है कि हम रोड़ व्यवस्था सुधारेंगे हह आवागमन सुधारेंगे कहते-कहते कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज न तेज रफ्तार वाहनों की गति कम हुई नहीं गाड़ियों की ओभर लोड कम हुई और न ही धूल-धक्कड़,डस्ट उड़ना कम हुआ है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हो सकता आगे चल कर आमजनता का जीवन अस्तव्यस्त हो जायेगा और इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के नेता पक्ष-विपक्ष एवं शासन-प्रशासन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button