
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। लखमा शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। इस दौरान पायलट ने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस नेताओं के चरित्र हनन की कोशिश कर रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
भाजपा पर साधा निशाना
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। जहां-जहां भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां कांग्रेस मजबूती से विरोध करेगी।”
PAC बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ नेता
इसके बाद पायलट ने दोपहर में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें—
- PCC चीफ दीपक बैज
- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
- सहप्रभारी जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़
चुनावी हार की समीक्षा और रणनीति पर मंथन
बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में कांग्रेस की हार पर चर्चा की गई। पार्टी ने हार के कारणों की समीक्षा कर आगामी चुनावों के लिए नई रणनीति बनाने पर जोर दिया।
PAC: कांग्रेस की रणनीतिक कमेटी
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) कांग्रेस पार्टी का एक प्रमुख रणनीतिक निकाय है, जो चुनावी रणनीति बनाने और संगठन को मजबूत करने के फैसले लेता है। इस बैठक में भविष्य की तैयारियों और संगठन के पुनर्गठन को लेकर चर्चा हुई।
आगे की रणनीति
बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को फिर से संगठित करेगी और आने वाले चुनावों के लिए नई रणनीति अपनाएगी। कांग्रेस जल्द ही राज्यभर में बैठकें और जनसंवाद अभियान शुरू करने की योजना बना रही है।














