
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, दमदार डायलॉग्स और एक्शन से भरा
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर जारी, ईद पर होगी भव्य रिलीज
सलमान खान की आगामी एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। दर्शक इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर में सलमान खान अपने पुराने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।
सलमान खान का धांसू डायलॉग – “कायदे में रहो, फायदे में रहोगे”
टीजर की शुरुआत सलमान खान की दमदार आवाज से होती है—
“दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब…”
इसके बाद एक आवाज आती है—“अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है? इंसाफ दिलाएगा तू?”
जिस पर सलमान का करारा जवाब है—“इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहोगे!”
एक्शन अवतार में लौटे सलमान, रश्मिका मंदाना का दिखा नया अंदाज
टीजर में सलमान खान दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। अपने चिर-परिचित स्टाइल में वह दुश्मनों को धूल चटाते दिख रहे हैं। वहीं, फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी, जो टीजर में कुछ सेकंड्स के लिए ही दिखी हैं। एक सीन में वह सलमान से पूछती हैं—“तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो?”
इस फिल्म में रश्मिका का लुक उनकी पिछली फिल्मों से अलग नजर आ रहा है।
शाहरुख खान के कैमियो की मांग, फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। टीजर रिलीज के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स शाहरुख खान के कैमियो की मांग कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा—“अगर फिल्म में शाहरुख खान और संजय दत्त का कैमियो होगा तो ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी!”
ईद 2025 पर धमाका करने आ रही है ‘सिकंदर’
सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। टीजर से साफ है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स और ग्रैंड विजुअल्स से भरपूर होगी। अब सभी को फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
क्या ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं!