
रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को मुंबई के विष्णुदास भावे नाट्य शाला में हुए आईटीओ सम्मान समारोह में देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी एवं ऑलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साइना नेहवाल के हाथो से सम्मान प्राप्त हुआ। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि देशभर के 100 से अधिक स्कूलों के प्राचार्य व डायरेक्टर मुंबई पहुंचे थे। जहां सभी का सम्मान किया गया। इसके अलावा रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार स्कूल की ओर से प्राचार्या रश्मि शर्मा के साथ-साथ संस्कार स्कूल के ही शिक्षक सुबोध कुमार पांडे को भी टीचर्स आवार्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट प्रिंसिपल व बेस्ट टीचर पुरस्कार
मार्ग दर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने, कैरियर निर्माण के लिए दिशा दिखाने, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम करवाने, ओलंपियाड में भागीदारी करवाने आदि के लिए संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा को बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड दिया गया। साथ ही साथ शिक्षक के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए संस्कार स्कूल के शिक्षक सुबोध पांडे को भी पुरस्कार से नवाजा गया।
मार्गदर्शक रामचन्द्र की बड़ी भूमिका
प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बातचीत करने पर बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल को आगे बढ़ाने में, बच्चों में व्यक्तित्व विकास करने में, बेहतर रिजल्ट लाने में, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में पूरे जिले में अव्वल रहने में आदि के लिए हमारे मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के विजन तथा मार्गदर्शन का अहम रोल है। वे प्रात: काल से बच्चों के साथ स्कूल में लगे रहते हैं।
उनकों गाईड करते हैं, कैरियर कॉउसिलिंग करते हैं, संस्कार सीखाते हैं, प्रोत्साहन के द्वारा आत्म विश्वास में वृद्धि लाते हैं आदि कारणों से संस्कार स्कूल आगे बढ़ रहा है। हम सब मिलकर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के विजन एवं सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं यहि कारण है कि संस्कार पब्लिक स्कूल को पिछले डेढ़ वर्ष में 6 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।












