♦️ धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाले 2 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में।
♦️ आरोपियों के कब्जे से 2 नग धारदार चाकू किया गया जप्त।
♦️ आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी
01. ननका साहू पिता रामजी साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बसंत विहार गायत्री मंदिर के पास लिंगियाडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
02. मोहन यादव पिता सुखीराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
विवरण : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि दिनांक 06.08.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि डीएलएस कॉलेज के पास मुरूम खदान में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। इसी प्रकार एफसीआई गोदाम के पास एक व्यक्ति लोहे का चाकू रखकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।
उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी निरी तोपसिह नवरंग के निर्देशन में पृथक-पृथक टीम मौके पर भेजा गया। मौके पर रेड कार्यवाही कर डीएलएस कालेज के पास आरोपी ननका साहू एवं एफसीआई गोदाम के पास आरोपी मोहन यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से पृथक-पृथक धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।