पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को सरपंच संघ एवं मनरेगा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिया समर्थन
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर/सारंगढ़ । सारंगढ पंचायत सचिव संघ एवम रोजगार सहायकों 26 दिसंबर व 30 दिसम्बर से क्रमशः लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और आज 11 दिन बीत चुका है लेकिन अब तक उनकी मांगों पर किसी भी प्रकार की पहल सरकार के तरफ से नही हुई और पंचायत सचिवों ने हड़ताल को और तेज कर दिए है जिससे पंचायत के काम काज ठप है और विकास कार्य व आमजन के कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहे है आज सरपंच संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष मोती पटेल ने पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के मांगों को समर्थन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर तत्काल शासकीय करण की मांग को पूर्ण करने के लिए आग्रह किया ।
अगर मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करते हैं तो सरपंच संघ भी हड़ताल में बैठने के लिए आश्वासन दिया , तथा शासकीय कार्यों को नहीं करेंगे का वचन भी दिया ।। मेट व प्रभारी सचिवों के साथ कोई भी पंचायत के काम नहीं करने हेतु आश्वस्त किया । तथा मनरेगा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिखित में समर्थन किया है ।। एक पत्रकार वार्ता में पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष कामता प्रसाद अंबेडकर ने वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू के निर्देश पर दिनांक 25.1.2021 को राजधानी रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे ।। तथा दिनांक 12.1.2021 से 20.1.2021 तक क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे ।
आज के हड़ताल में लुकेश पटेल कार्यकारी अध्यक्ष ,श्रीमती यूल्पी टंडन अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,त्रिलोचन जयसवाल उपाध्यक्ष , नीलांबर चंद्रा संयोजक जनक राम जयसवाल संरक्षक , रोहित साहू ,दिनानाथ पटेल , कुमारी मंजू वारे , अर्जुन सिंह डहरिया , चैतराम साहू ,खगेश यादव, भोजराम मिरी ,सूरत लाल साहू ,बलभद्र पटेल ,जीतराम कुर्रे ,शिवचरण भारती, हरि साहू ,नीलांबर चौहान ,द्वासलाल चौहान ,हेमलाल भारद्वाज ,भुनेश्वर तिवारी, कुसुमलता कुर्रे ,श्रीमती कंचन लता मनहर ,रुकमणी बंजारे ,आशा दीप्ति बंजारे, महेश्वरी डहरिया ,पंकजनी चौहान ,भूषण साहू ,महेश्वरी डहरिया ,अनुज जाटवर , अंजली पटेल ,ज्योति भारद्वाज ,सतनोहर जोल्हे , पंकज चंद्रा, दीनबंधु साहू ,बृजभूषण पटेल ,संतोष सारथी ,लालाराम मैत्री, डमरुधर पटेल, रामकुमार पटेल ,दौलतराम जायसवाल ,दिनेश साहू, लाल बहादुर निषाद ,रोहित कुमार जांगड़े ,विश्राराव , सुनील बरेठ ,कीर्तन चंद्रा , पन्नालाल चंद्रा ,सत्यनारायण सोनी ,गोपाल पटेल ,दुर्गा चरण, बैजनाथ पटेल ,परदेसी सिदार , विजय भारद्वाज ,अरविंद अजय , सेतकुमार गुप्ता ,तुला राम राठिया, गोविंद प्रधान ,रामेश्वर पुराईन ,बलीराम अनंत, चुलेशवर प्रधान ,अनिल कुमार साहू , रामदयाल पटेल ,श्यामलाल महिला ,मिट्ठू लाल महेश, रूपसाय साहू ,ठाकुर राम पटेल ,केशव चौहान ,मोहन लाल यादव ,छवि नेताम, महात्मा यादव, शंभू दास मानिकपुरी ,बाबूलाल बरिहा , दयाराम लहरें, झसकेतन जायसवाल ,लव प्रसाद साहू ,नीलांबर पटेल ,सुदर्शन पटेल पारसनाथ बरेठ ,शोभा सिंह सिदार ,महेंद्र पटेल, मोहम्मद जहीर अब्बास ,केशव भारद्वाज ,गजान्दा पटेल ,रूपलाल चौहान ,कृष्णा चौहान, राम नारायण वर्मा ,रामदयाल पटेल ,मंगल मैत्री ,पितांबर सिदार , वीरेंद्र सिदार ,वेद राम सिदार , गुलाल साहू ,बच्चाराम साहू , प्रभुनाथ , यादराम महिलाने ,शौकीलाल उरांव ,बच्चा राम साहू ,आलोक थवाईत ,मिलन चंद्रा ,जितेंद्र पटेल श्रीमती ज्योति भारद्वाज सहित पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन आंदोलन में डटे हुए हैं।