
खरसिया ब्लॉक के सरपंच संघ के चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष बने डोमनारा पंचायत सरपंच श्रीमति सुलोचना सनत सिदार,उपाध्यक्ष बने बरगढ से सरपंच सुमित राठिया
खरसिया । खरसिया के सरपँच संघ के चुनाव आडपथरा रेस्ट हाउस मे हुआ जिसमें अध्यक्ष सुलोचना सिदार व उपाध्यक्ष सुमित राठिया बरगढ, छेदी कवंर,सचिव देवकुमारी राठिया,कोषाध्यक्ष डोरीलाल को गठन हेतु बैठक आयोजित किया गया था जिसमें सभी ने अपने अपने राय व्यक्त किए।
बरगढ़ खोला वासियों को उम्मीद है कि खोला क्षेत्र से अध्यक्ष बने करके क्योंकि जनपद अध्यक्ष बड़ेदेवगांव से है तो उपाध्यक्ष चपले से हैं ऐसे में सरपंच संघ का अध्यक्ष खोला क्षेत्र से हो करके उनकी मंशा थी ऐसे स्थिति को देखते हुए पुनः फिर से डोमनारा के सरपंच श्रीमती सुलोचना सनत सिदार को अध्यक्ष एवं सुमित राठिया को उपाध्यक्ष बनाया गया जिससे खोला क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर हैं।