अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

सतनाम नाम हिंदी सॉन्ग के पोस्टर विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री छ०ग०शासन डॉ.शिवकुमार डहरिया के हाथों संम्पन्न

लक्ष्मी नारायण लहरे @रायपुर । सतनाम नाम ARB Films & ARS Studio द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में मिल का पत्थर बनता जा रहा है इस एलबम का पोस्टर विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ०शिवकुमार डहरिया छ०ग०शासन के हाथों संम्पन्न विमोचन पर रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, छ०ग०प्रगतिशील सतनामी समाज के पी खांडे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति रायगढ़,घनश्याम मनहर,हीरो जीत शर्मा, सिंगर अनुराग शर्मा, संगीतकार श्याम सारथी, कैमरा मैन संजू टांडी, निर्माता निर्देशक बिनोद भारद्वाज,राजाराम तिर्की उपस्थित रहे हिंदी में इस प्रकार का गाना बना कर सतनाम नाम के निर्माता/निर्देशक/गीतकार बिनोद भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख निर्माता निर्देशक का ध्यान अपनी ओर खींचा है साथ ही बॉलीवुड स्तर का भी काम हमारे छत्तीसगढ़ में हो सकता है को चरितार्थ किया है जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ फ़िल्म के पितामाह कहे जाने वाले मोहन सुन्दरानी ने भी इस गाने को छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक गाना कहा है और सभी सतनाम नाम के सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया है एक ओर सतनामी समाज के साथ ही अन्य समाज को भी ये गानापसंद आ रही है वहीं इस गाना की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है इस गाने को गाया है

छत्तीसगढ़ के मशहूर गायक अनुराग शर्मा ने, संगीत दिया है श्याम सारथी ने,छत्तीसगढ़ के जाने माने कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय ने ऐसा नृत्य पेश कर जीवंत किया है इस गाने को तो वहीं कैमरा मैन संजू टांडी ने कमाल कर दिखाया है एडिटिंग की बात करें तो मनीष मानिकपुरी ने कोई कसर नहीं छोड़ी और सबसे खास बात इस एल्बम की करें तो जीत शर्मा जो इस गाने में एक्टिंग करके जीवंत किया डी आई का कार्य गौतम कुमार ने की, पोस्टर देखें तो बॉलीवुड स्तर पर भी भारी पड़े पोस्टर डिजाइन टाइगर मानिकपुरी ने की और पोस्ट प्रोडक्शन का काम मनोज राजपूत ने किया तो वहीं एस एम डांस ग्रुप ने जलवा बिखेरा है ड्रेस डिजाइनर रज्जु, आर्ट डायरेक्टर करीम उल्ला शुरू से विशेष सहयोग मिला जिनका नाम सभी जानते हैं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म की जानी मानी अदाकारा उर्वशी साहू जिन्होंने बिनोद भारद्वाज को विशेष सहयोग प्रदान किया साथ ही राजा राम तिर्की जो प्रत्येक कदम पर साथ रहे सभी एंगल से एक कम्प्लीट एल्बम और सभी ने इसका श्रेय एक प्रकार से ज्योहरी कहना गलत नहीं होगा इस एल्बम के निर्माता निर्देशक गीतकार बिनोद भारद्वाज और सहनिर्माता राजेश भारद्वाज जिन्होंने अपना लोहा मनवाया इस प्रकार के गीत संगीत लाकर लोगों को छत्तीसगढ़ फ़िल्म की ओर आकर्षित करने का कार्य किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button