मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन

पंजाब में मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है. पंजाब नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल 190 पदों पर भर्तियां होंगी.

नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) की ओर से चल रहे भर्ती प्रक्रिया में यह भर्ती पंजाब राज्य के लिए की जाएंगी. जारी नोटिस में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर को बंद हो जाएगी. बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हुई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन की तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक ऑफिशियल वेबसाइट nhm.punjab.gov.in से हटा दी जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

लेबर रूम- 104
अर्बन पीएचसी/सीएचसी- 46
मोबाइल मेडिकल यूनिट- 20
टेलिमेडिसिन हब- 20
कुल- 190 वैकेंसी

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- nhm.punjab.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए Latest News के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसमें RECRUITMENT FOR THE POST OF MEDICAL OFFICERS के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब Apply Online के लिंक पर जाएं.
  • Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरें.
  • लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • कौन कर सकता है अप्लाई?

    पंजाब नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने ऑब्सेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी में कम ये कम छह महीने की हाउस जॉब और रजिस्टर्ड एमटीपी ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग पूरी किया होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो एनएचएम पंजाब मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए उम्मीवारों की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    ऐसे होगा चयन

    नोटिस के अनुसार मेडिकल ऑफिसर पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन एमबीबीएस, अनुभव और उम्र के आधार पर मिले अंकों के आधार पर होगा. पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को 50,000 रुपए प्रति माह की सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button