Schools Bomb Threat: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल पर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Schools Bomb Threat: गुजरात। बीते दिनों गुजरात के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से गुजरात शहर में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई थी। वहीं अब गुजरात पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उऩ्होंने बताया कि स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल का लिंक पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।
Also Read: CM Sai Odisha Tour : आज फिर ओडिशा दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय
दरअसल, स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल का कहना है कि, “6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। जिसके बाद तत्काल निरीक्षण के बाद पता चला कि इरादा डर फैलाना था। साइबर अपराध शाखा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि मेल एक रूसी डोमेन के माध्यम से भेजा गया था। आगे की जांच से पता चला कि मेल पाकिस्तान के फैसलाबाद के सैन्य छावनी क्षेत्र से भेजा गया था। इनमें से कई स्कूल मतदान केंद्र थे चुनाव के दौरान डर पैदा करने के लिए हो सकता है। ”
Schools Bomb Threat : हालांकि, गुजरात की घटना दिल्ली और पड़ोसी शहरों के 100 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। वहीं. गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ईमेल को “फेक” बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे और जांच कर रही है।