सक्ती मेरी कर्मभूमि है और सक्ती ही मेरा परिवार- सूरज महन्त,… जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर के युवाओं के साथ वर्चुअल शामिल हुए सूरज बाबा

सक्ती। जन्मदिन परवर्चुअल में शामिल हुए सूरज महन्त विधानसभा क्षेत्र सकती के कॉग्रेस जनों द्वारा बुधवारी बाजार स्थित सामुदायिक भवन मेंडॉ चरण दास महन्त अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एव लोकसभा कोरबा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त के सुपुत्र युवा नेतासूरज चरण दास महन्त के आज 1 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर बधाई दी।
इस अवसर पर आयोजन में सूरज चरण दास महंत वर्चुअल रूप शामिल हुए एव बधाई स्वीकार करते हुए सभी कांग्रेसजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया सूरज महन्त ने कहा कि सकती विधानसभा हमारी जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि हैं यहाँ के प्रत्येक व्यक्ति में लिये सम्मानित है मैं हमेशा उनके सुख दुख में साथ हु मेरे दादाजी स्व बिसाहू दास महन्त एव मेरे पिता डॉ चरण दास महन्त के बताये मार्ग पर चलकर जिला सकती को विकास को ले जाएंगे मुझे विश्वास है आप सब के आशीर्वाद से विधानसभा एव जिला सकती आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का सबसे समृद्ध एव सुंदर जिला होगा आप सबको पुनः धन्यवाद कहा उपस्थित कॉग्रेस जनों ने सकती करे यही पुकार सूरज महन्त अब की बारग के नारे लगाये इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर कमल शर्मा अभिषेक सिंह राजीव जायसवाल जाहिर अली तुषार जायसवाल समीर बनाफ़र सोहिल खान, प्रेम प्रधान, लकी ध्रुव, पीयूष, समीर, ऋषी, उदय, संजू, मुन्ना, अनुराग, साबा, राकेश, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और यंग कांग्रेस उपस्थित थे।