छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, टेकलगुड़ा IED ब्लास्ट मामले में 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के टेकलगुड़ा IED ब्लास्ट मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि टेकलगुड़ा IED ब्लास्ट मामले में 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं। SP किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि की है।

बता दें कि 23 जून को IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हुए थे। बताया गया कि 23 जून की सुबह जगदलपुर के करनपुर से राशन सामग्री लेकर  201 कोबरा बटालियन के दो आरक्षक टेकलगुड़ा कैम्प जा रहे थे। पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिससे दो जवान शहीद हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जवानों को इलाज के लिए मेकाज लाया गया, लेकिन वे शाहिद हो चुके थे।

इधर दंतेवाड़ा में भी आज लोन वर्राटू अभियान के तहत 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर किए गए लोगों में 5 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। बता दें कि इन 5 नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था। इन सभी ने SP गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। बीते मंगलवार को भी मोहला मानपुर जिला पुलिस बल को मिली बड़ी सफलता मिली थी। नक्सलियो के बेनामी सम्पत्ति पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त कर 4 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार किए थे।

बता दें कि नक्सली लेवही के पैसे से खरीदे गए ट्रेक्टर का माड़ में उपयोग करते थे। ट्रेक्टर के किराये से मिले पैसे से नक्सली खरीदते दैनिक सामान थे। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने पीसी में इसका खुलासा किया। बता दें कि साय सरकार बनने के बाद से सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। आए दिन किसी न किसी नक्सल प्रभावित इलाके से नक्सलियों की गिरफ्तारी हो रही है तो वहीं कुछ नक्सली खुद आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button