विधायक विद्यावती सिदार की उपस्थिति में मनाया गया वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम सागर पटेल का जन्मदिन

रिपोर्टर: सतीश शुक्ला, लैलूंगा

लैलूंगा,
लैलूंगा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल का जन्मदिन गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विद्यावती सिदार विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके सान्निध्य में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।



कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने ओम सागर पटेल को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर शुभकामनाएं दीं और केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी था। इंस्टाग्राम, फेसबुक और फोन कॉल्स के ज़रिए भी उन्हें सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं भेजीं।

कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ओम सागर पटेल को एक सच्चे जनसेवक और सहज स्वभाव के नेता के रूप में जाना जाता है। उनका मानना है कि कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत होते हैं, और एक नेता का कर्तव्य है कि वह हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहे।



सरलता और जनसेवा की मिसाल हैं ओम सागर पटेल

ओम सागर पटेल का राजनीतिक सफर पूर्व विधायक स्व. हृदय राम राठिया के साथ सक्रिय राजनीति में जुड़ने से शुरू हुआ। तब से आज तक उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी है और आमजन की सेवा में लगे हुए हैं। उनकी सरलता, मिलनसारिता और कार्यकर्ताओं के प्रति अभिभावकवत व्यवहार उन्हें खास बनाता है।

नंदेली हाउस से वर्षों पुराना संबंध

स्व. नंदकुमार पटेल के समय से ही ओम सागर पटेल नंदेली हाउस के विश्वस्त सहयोगी रहे हैं। वे वहां किचन कैबिनेट के सदस्य की भूमिका में रहे और परिवार के सदस्य की तरह सम्मानित हैं।

कार्यक्रम के अंत में ओम सागर पटेल ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आप सभी ने इस दिन को जो सम्मान और आत्मीयता दी है, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है। यह जीवन का स्वर्णिम क्षण है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button