
*स्मृति शेष जीवनधर दीवान जी की स्मृति में*
*भारत का अमृतकाल अवसर एवं चुनौतियां पर व्याख्यान*
बेमेतरा =पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार हैं । अलीगढ़, जन्म स्थान है । एएमयू से पढ़े हैं, और उन्होंने सहारा टीवी, ज़ी न्यूज़, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस और अनेकों प्रमुख मीडिया संस्थानों में कार्यरत थे । प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के महासचिव भी रहे हैं । युवाओं में राष्ट्रवाद विषय को लेकर तथा अपनी स्पष्टवादिता के लिए, देशभर में लोकप्रिय हैं ।
*भारतीय इतिहास पर गहन अध्ययन एवं बेबाक, साहसिक रूप में अटल तथ्यों के साथ कहने के लिए प्रसिद्ध हैं । आतंकवाद,धर्म,राजनीति,संविधान और
अनेक गंभीर विषयों पर….राष्ट्रवाद के सही अर्थों पर उनके व्याख्यान प्रसिद्ध हैं ।
ऐसे अनुभवी, विचारक,चिंतक,राष्ट्रवादी प्रवक्ता, पत्रकार. पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 20 दिसम्बर को आगमन हो रहा है । इनका व्याख्यान बेमेतरा के एक निजी होटल में दोपहर 1:00 बजे से रखी गई है।














