
कूली लाइन तिराहा पर हुई वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, मुख्य आरोपी से लूट के ₹100 भी बरामद
रायगढ़, 13 जुलाई 2025
घटना की पृष्ठभूमि: स्कूटी-मोटरसाइकिल भिड़ंत से शुरू हुआ विवाद, पहुंची लूट तक
जूटमिल थाना क्षेत्र के कूली लाइन तिराहा पर शनिवार शाम को मारपीट और लूटपाट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। ग्राम उलखर, थाना सारंगढ़ निवासी गजानंद चंद्रा (22 वर्ष) ने थाना जूटमिल में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपने दो साथियों — हीरानंद यादव और विरेंद्र सिदार — के साथ शिव पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था।
शाम करीब 7:30 बजे समर्थ डेंटल हॉस्पिटल के पास अचानक एक स्कूटी चालक ने वाहन मोड़ दिया, जिससे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। जब तीनों युवक मोटरसाइकिल रोककर बात करने लगे, तभी स्कूटी सवार दीपक सिंह और उसके साथी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
लूट और मारपीट: ₹5000 नगद छीनने का आरोप, एक साथ सात युवकों ने किया हमला
शिकायतकर्ता गजानंद चंद्रा ने बताया कि विरोध करने पर स्कूटी सवार युवक ने क्षतिपूर्ति की मांग की, लेकिन उसी दौरान दीपक सिंह राजपूत, आकाश सिंह, कृष्णा उर्फ बुलेट, सत्येंद्र सिंह, करण चौहान और बंटी सिंह वहां पहुंच गए और तीनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान दीपक सिंह ने पीड़ित की जेब से ₹5000 नगद निकाल लिए।
सात आरोपी गिरफ्तार, सख्त धाराओं में मामला दर्ज
जूटमिल पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 244/2025 के तहत धारा 126, 296, 115(2), 119(1), 309(6), 351(3), 191(2), 190 BNS में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने सभी सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी दीपक सिंह से लूटी गई रकम में से ₹100 नगद भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी —
- दीपक सिंह पिता राकेश सिंह (20 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुड़ा, थाना चक्रधरनगर
- बंटी सिंह पिता सुभाष सिंह (42 वर्ष), निवासी लेबर कॉलोनी, जूटमिल
- आकाश सिंह पिता विजय सिंह (30 वर्ष), निवासी लेबर कॉलोनी, जूटमिल
- कृष्णा गोड़ उर्फ बुलेट पिता भुवनलाल गोंड़ (40 वर्ष), निवासी फटहामुड़ा, वार्ड क्रमांक 32, जूटमिल
- सत्येंद्र सिंह पिता रामबिलास सिंह (42 वर्ष), निवासी लेबर कॉलोनी, जूटमिल
- दीपक सिंह राजपूत पिता कैलाश सिंह राजपूत (29 वर्ष), निवासी झोपड़ीपारा, वार्ड क्रमांक 35, जूटमिल
- करण चौहान पिता आनंद चौहान (23 वर्ष), निवासी झोपड़ीपारा, वार्ड क्रमांक 35, जूटमिल
सभी आरोपियों को 13 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस की तत्परता से असामाजिक तत्वों में खलबली
जूटमिल पुलिस की तेज कार्रवाई ने क्षेत्र में एक स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पुलिस इसी प्रकार से असामाजिक तत्वों पर लगाम कसती रहेगी।