Sex Recket: लॉज में चल रहा है सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा…

Sex Recket: महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई के एक लॉज से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ मौके पर तीन महिलाएं भी थीं, जिन्हें पुलिस ने एक आश्रय स्थल भेज दिया है. पुलिस अब लॉज के मालिक की तलाश में जुटी है.

 

एजेंसी के अनुसार, नवी मुंबई के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) को इस मामले में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के लिए मौके पर एक नकली ग्राहक को भेजा. जब ये बात कन्फर्म हो गई कि सूचना सही है तो पुलिस ने गुरुवार को नेरुल क्षेत्र के शिरावने में राज इन लॉजिंग एंड बोर्डिंग के परिसर पर छापा मार दिया.

Also Read: IND vs ENG 4th Test : भारत ने जीता चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

 

पुलिस टीम ने तीन एजेंट के साथ ही लॉज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस को तीन महिलाएं भी मौके पर मिलीं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस महिलाओं को एक आश्रय स्थल में ले गई.

 

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े ने कहा कि एजेंट वेबलिंक और वॉट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के साथ बातचीत करते थे और महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे. इसके बाद ग्राहकों को लॉज में रूम बुक करने को कहा जाता था. रूम बुक होने पर लॉज में महिलाओं को भेजा जाता था.

 

Sex Recket : इस मामले में तुर्भे पुलिस ने मानव तस्करी और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस लॉज के मालिक की तलाश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button