
जेईई मेंस में खरसिया के शौर्य अग्रवाल ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ में किया टॉप, 99.99 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश का नाम रोशन, विधायक उमेश पटेल ने दी बधाई
खरसिया। जेईई मेंस परीक्षा में खरसिया के शौर्य अग्रवाल ने शानदार सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शौर्य ने 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से खरसिया और पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है।
विधायक उमेश पटेल ने दी शुभकामनाएं
शौर्य अग्रवाल की सफलता पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। विधायक पटेल ने कहा, “शौर्य की मेहनत और लगन ने यह मुकाम दिलाया है। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
साधारण परिवार से निकलकर बड़ी सफलता तक सफर
शौर्य अग्रवाल एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता जयप्रकाश अग्रवाल खरसिया में किराने की दुकान चलाते हैं और माता कविता अग्रवाल गृहिणी हैं। परिवार में शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी गई। शौर्य के भाई शिवम अग्रवाल आईआईटी गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं।
विधायक ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
विधायक उमेश पटेल ने शौर्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएं समाज और प्रदेश की शान होती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शौर्य आगे भी इसी तरह सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।