
रायपुर : श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना : रायपुर में प्रारंभ हुए दो मेडिकल स्टोर
रायपुर, 20 अक्टूबर 2021
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत प्रदेश में 84 जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया। इनमें से राजधानी रायपुर में दो मेडिकल स्टार्स का शुभारंभ हुआ। रायपुर में एक मेडिकल स्टोर नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की दुकान क्रमांक 2 में तथा दूसरा मेडिकल स्टोर अमलीडीह में नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के कार्यालय के सामने प्रारंभ हुआ है। सुभाष स्टेडियम के जेनेरिक मेडिकल स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर और कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।