अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

एसआई जितेन्द्र एसैया को पुलिस अधीक्षक लगाये स्टार, निरीक्षक के पद पर पदोन्नत….

रायगढ़ ।  आज दिनांक 04.01.2021 को पुलिस कार्यालय में एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा क्रम-से-पूर्व पदोन्नति प्राप्त करने वाले उप निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को उनके कक्ष में स्टार लगाया गया है । विदित हो कि दिनांक 31.12.2020 को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी छत्तीसगढ़ में हुये विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में अदम साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले उप निरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी, कर्मचारियों का क्रम-से-पूर्व पदोन्नति आदेश जारी किया गया था जिसमें थाना घरघोड़ा में कार्यरत उप निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को भी पदोन्नति प्राप्त हुई है ।

जितेंद्र एसैया, वर्ष 2013 में हुई सीधी भर्ती के उपनिरीक्षक है । जिला रायगढ़ के पूर्व जितेंद्र एसैया नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) प्रभारी थे । नक्सल विरोधी अभियान दौरान वर्ष 2018 में सुकमा-दंतेवाड़ा बार्डर मुलेरगांव में हुई मुठभेड़ में शामिल थे । इस मुठभेड़ में उनकी पार्टी द्वारा पांच लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया गया था । सर्चिंग में पुलिस पार्टी घटनास्थल से नक्सली शव, एक एस.एल.आर. रायफल, नक्सल साहित्य और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था । इसी मुठभेड़ में अदम साहस एवं वीरता का परिचय देने के लिये जितेंद्र एसैया को क्रम-से-पूर्व पदोन्नति (Out of turn) प्राप्त हुआ है ।

ज्ञात हो कि नक्सल उन्मूलन दौरान वर्ष 2019 में थाना चिन्तागुफा अन्तर्गत ग्राम डब्बाकोंटा गांव के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी जितेंद्र एसैया शामिल थे । इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया गया था । घटनास्थल से नक्सली का शव, एक इंसास राइफल और शिविर में रखा सामान बरामद किया गया तथा पुलिस पार्टी द्वारा नक्सली शिविर को ध्वस्त किया गया था । मुठभेड़ में शामिल तत्कालिन डीआरजी प्रभारी एसआई जितेंद्र एसैया को उनके शौर्य के लिये वर्ष 2020 को छत्तीसगढ़ शौर्य पदक प्रदाय किया गया है । आज स्टार सेरेमनी में पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें आज स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदाय करते हुये शुभकामनाएं दी गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button