सरसंघचालक आज सरगुजा की धरती में,दो दिवसीय प्रवास,चार स्थानों से पथ संचलन

सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत आज आएंगे,कालेज मैदान में होगा संबोधन,शहर के चार स्थानों से भव्य पथ संचलन,दो दिन सरगुजा में रहकर संघ की गतिविधियों को लेकर करेंगे चर्चा,स्वयंसेवकों में उत्साह पथ संचलन में दस हजार से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे।

अंबिकापुर (आपकी आवाज़) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर आज अंबिकापुर पहुंचेंगे। इस अवसर पर अंबिकापुर में चार स्थानों से पथ संचलन होगा।भव्य पथ संचलन के बाद कालेज मैदान में संघ प्रमुख मोहन भागवत का उद्बोधन होगा।दो दिन के उनके प्रवास का यही एक सार्वजनिक कार्यक्रम है।शेष सभी कार्यक्रमों में अपेक्षित लोगों को ही शामिल होने का अवसर मिलेगा।

संघ प्रमुख मोहन भागवत जशपुर से सड़क मार्ग से मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर पहुंच जाएंगे।वे सुभाषनगर स्थित सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में रुकेंगे।कालेज मैदान में बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सरस्वती महाविद्यालय जाएंगे।यहीं संघ के विस्तार योजना और गतिविधियों को लेकर अलग-अलग बैठकें होंगी।16 नवंबर को भी संघ प्रमुख अंबिकापुर में ही रहेंगे।17 नवंबर की सुबह वे ट्रेन से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।उनके प्रवास के मद्देनजर स्वयंसेवकों में उत्साह है।

कालेज मैदान,संघ कार्यालय प्रणव भवन तथा सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।क्षेत्रीय व प्रांत पदाधिकारी भी अंबिकापुर पहुंच चुके है। सरसंघचालक मोहन भागवत पहले संघ प्रमुख है जो सरगुजा की धरती पर सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ अपना उद्बोधन देंगे इसके पहले वर्ष 2006 में तत्कालीन सरसंघचालक केसी सुदर्शन का अंबिकापुर आगमन हुआ था लेकिन वे संघ के अभ्यास वर्ग में शामिल हुए थे।संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के साथ पूर्व मंत्रियों के साथ भाजपा नेताओं के प्रदेशभर से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कालेज मैदान में एलइडी से भी प्रसारण

पथ संचलन में दस हजार से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे।इसके अलावा शहरवासी तथा समाज के सभी वर्ग के लोग संघ प्रमुख के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।भीड़ को देखते हुए कालेज मैदान में जगह-जगह एलइडी भी लगाई गई है ताकि लोग मंच की गतिविधियों को देख सकेंगे।मुख्य मंच पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ पद्मश्री राजमोहिनी देवी की सुपुत्री राम बाई, क्षेत्रीय सरसंघचालक,प्रांत प्रमुख और नगर कार्यवाह बैठेंगे।इसके अतिरिक्त दो अन्य मंच पर भी बैठक व्यवस्था होगी। एक मंच पर संत समाज से जुड़े लोग तथा तीसरे मंच पर समाज प्रमुखों की बैठक व्यवस्था होगी। सरसंघचालक के कार्यक्रम के लिए 34 समाज प्रमुखों को मंच के लिए आमंत्रण दिया गया है।

इन स्थानों से पथ संचलन

पथ संचलन शहर के चार स्थानों से 15 नंवबर की दोपहर 12:30 बजे से आरंभ होगा। संघ के जिला की दृष्टि से अंबिकापुर जिला के स्वयंसेवक कलाकेंद्र मैदान से,कोरिया व सूरजपुर जिला के स्वयं सेवक पालीटेक्निक कालेज मैदान से,बलरामपुर जिले के स्वयंसेवकों का पथ संचलन मल्टीपरपज स्कूल मैदान से आरंभ होगा।जशपुर व कांसाबेल जिले के स्वयं सेवकों का पथ संचलन नारायणी परिसर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से आरंभ होगी।

सभी स्थानों से निकली पथ संचलन शहर के देवीगंज रोड में आपस मे मिल जाएंगे।कालेज मैदान में स्वयंसेवक परंपरानुसार जमीन पर बैठेंगे।उनके बैठक स्थल का चिन्हांकन कर दिया गया है।बेहद अनुशासित और कतारबद्ध तरीके से स्वयंसेवक बैठेंगे। जनसामान्य के लिए 10 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं।

कई मायनों में खास है संघ प्रमुख का दौरा

अगले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है।पिछले चुनाव में संभाग की सभी सभी 14 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था।चर्चा है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति को लेकर भी संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान चर्चा होगी। मतांतरित लोगों को आरक्षण की सूची से असूचीबद्ध करने की मांग भी मूल जनजाति समाज कर रहा है।जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी बहुल सरगुजा में संघ प्रमुख के उद्बोधन को लेकर भी उत्सुकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button