
गौठानों को स्वावलंबी बनाने होगा सोशल ऑडिट-कलेक्टर भीम सिंह
रायगढ़ । जिले के सभी गौठानों को स्वावलंबी बनाने के लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने के लिये गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, गोकाष्ठ बिक्री का सोशल ऑडिट होगा। साथ ही जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा गौठानों में गोबर खरीदी और गोबर से बने उत्पाद की बिक्री संबंधित भौतिक सत्यापन करेंगे। गौठानों के स्वावलंबी बनने से गौठान समितियां स्वयं ही वर्मी कम्पोस्ट तथा गोबर से बने उत्पाद की बिक्री से मिले आय से ही अपनी आजीविका अर्जित करते हुये गोधन न्याय योजना के संचालन में सक्षम हो जायेंगी जो कि योजना का मूल उद्देश्य भी है। उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कही।
बैठक में सभी सीईओ जनपद को उनके क्षेत्र के 5-5 सबसे ज्यादा गोबर की खरीदी और गोबर से बने उत्पादन की बिक्री करने वाले तथा सबसे कम गोबर खरीदी और गोबर से बने सामानों उत्पाद की बिक्री करने वाले समितियों पर फोकस करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। कम बिक्री करने वाले समितियों के कार्यों में बढ़ोतरी करने कार्य योजना बनाने और कारणों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तरह ज्यादा गोबर बिक्री एवं गोबर से बने उत्पाद बिक्री करने वाले समितियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को धान खरीदी के अंतिम चरण में रकबा समर्पण का अनिवार्य रुप से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व में हुई समय-सीमा की बैठक के एजेंडा कार्यवाही विवरण पर भी चर्चा की गई। इस पर मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन और जिले के लोगों को अधिक से अधिक जांच और इलाज का लाभ देने, एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देश जैसे अतिक्रमण हटाने, बायो मेडिकल वेस्ट का विधिवत डिस्पोजल एवं सफाई का पालन करने, शहरी आजीविका मिशन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लोगों को बैंकर्स से समन्वय कर लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
एमएमयू में मलेरिया की भी होगी जांच
अब लोगों को मेडिकल मोबाइल यूनिट में भी मलेरिया जांच की सुविधा मिलेगी। अब तक मेडिकल मोबाइल यूनिट में मलेरिया जांच की सुविधा नहीं थी। इस बात की जानकारी होने पर कलेक्टर सिंह ने अन्य दवाइयों के साथ मलेरिया कीट की भी खरीदारी रेडक्रॉस सोसाइटी से करने के निर्देश सीएमएचओ और निगम कमिश्नर को दिए। इस पर अब मलेरिया की भी नि:शुल्क जांच की सुविधा चलित स्वास्थ्य वाहन से लोगों को मिलेगी।
स्कूलों से हटाए अतिक्रमण
समय-सीमा की बैठक में पूर्व में मिले स्कूल और स्कूलों के मैदानों में अतिक्रमण की शिकायतों पर विस्तार से चर्चा कलेक्टर श्री सिंह ने की। इस दौरान सभी स्कूलों के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा आने पर उसके खिलाफ एफ आईआर कराने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वनमंडलाधिकारी प्रणय मिश्रा, आयुक्त नगर निगम आशुतोष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, सभी एसडीएम, सीईओ जनपद सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।