एसपी दिव्यांग पटेल की बड़ी पहल साइबर अपराधों से बचाव के लिए जारी किया जागरूकता अभियान


रायगढ़ । बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और आम जनता को सतर्क करने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस अधीक्षक (SP) दिव्यांग पटेल ने एक विशेष साइबर जागरूकता वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो के माध्यम से उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, फिशिंग कॉल या संदिग्ध लिंक से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।

एसपी पटेल ने कहा कि “डिजिटल युग में लापरवाही ही सबसे बड़ा खतरा है।” उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी लोगों की छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाकर ठगी करते हैं, इसलिए सतर्क रहना ही सबसे बेहतर सुरक्षा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर सेल को दें।

साइबर सेल टीम कर रही सतत अभियान

इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी अनिल विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि रायगढ़ पुलिस द्वारा लगातार “साइबर जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम गांव-गांव जाकर लोगों को साइबर अपराधों के बारे में शिक्षित कर रही है, ताकि हर व्यक्ति डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत हो सके।”

रायगढ़ पुलिस द्वारा हर सप्ताह स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को बताया जाता है कि किस प्रकार OTP साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना और अनजान कॉल से बचना साइबर ठगी से सुरक्षा के प्रभावी उपाय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button