
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 15 फरवरी को विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष सेवा
बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में 15 फरवरी 2025 को रायपुर के एनएचएमएमआई (NHMMI) अस्पताल के प्रख्यात सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह एक दुर्लभ अवसर है, जहां छाती, श्वास, पेट और लिवर संबंधी रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श और इलाज की सुविधा मिलेगी।

विशेषज्ञ डॉक्टर और उनकी सेवाएं:
1. डॉ. दीपेश मस्के (छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ):
नई और पुरानी खांसी, दमा, अस्थमा, निमोनिया और टीबी का इलाज।
छाती में दर्द, जकड़न, फेफड़ों में पानी और बलगम में खून आने की जांच।
चलने पर सांस फूलना और छाती में ट्यूमर संबंधी बीमारियों की जांच एवं उपचार।
2. डॉ. अनुपम महापात्रा (पेट, लिवर और आंत रोग विशेषज्ञ):
पीलिया, उल्टी, पेट दर्द, पेट फूलना और अपचन जैसी समस्याओं का इलाज।
गैस, एसिडिटी, अल्सर और पेट से संबंधित अन्य समस्याओं की जांच।
वजन का अचानक बढ़ना या घटना, भूख कम होना और कब्ज की समस्या का निदान।
शराब के अधिक सेवन से लिवर पर हुए प्रभाव की जांच।
पैंक्रियास की बीमारियों और मल में खून आने जैसी समस्याओं का इलाज।
विशेष सुविधाएं:
एडवांस सीटी स्कैन
सोनोग्राफी
पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट
एंडोस्कोपी
समय और संपर्क:
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना
संपर्क: 7773086100, 9039645760
यह सुनहरा अवसर है, जहां मरीज अपनी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और आधुनिक जांच सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।