👉 विशाखापत्तनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल 4 फरवरी से शुरू
👉 दुर्ग-टुंडला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से होगी रवाना
👉 राजधानी एक्सप्रेस में अब और अधिक कंफर्म बर्थ की सुविधा
महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन, श्रद्धालुओं के लिए यात्रा होगी सुगम
रायपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। विशाखापत्तनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी से चलने लगेगी, जो रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों पर रुकेगी।
इससे श्रद्धालु महाकुंभ में पुण्य स्नान कर सकेंगे। ट्रेन नंबर 08588 विशाखापत्तनम-गोरखपुर 4 फरवरी को रात 10:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08587 गोरखपुर-विशाखापत्तनम 7 फरवरी को शाम 5:45 बजे प्रस्थान कर 9 फरवरी को 3:55 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
ट्रेन में 21 एलएचबी कोच सहित एसएलआरडी, सामान्य, शयनयान, एसी थ्री इकोनॉमिक और एसी टू कोच की सुविधा रहेगी।
दुर्ग-टुंडला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन भी होगी रवाना
रेलवे ने दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज और टुंडला स्टेशनों पर रुकेगी।
विपरीत दिशा में यह ट्रेन 15 फरवरी को टुंडला से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन में एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा होगी।
राजधानी एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच की अतिरिक्त सुविधा
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली–बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त फर्स्ट एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 4 फरवरी से नई दिल्ली–बिलासपुर (ट्रेन नंबर 12442) और 6 फरवरी से बिलासपुर-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 12441) में उपलब्ध रहेगी।
इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक होगी।
👉 रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है, ताकि महाकुंभ मेले में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो सकें।