छत्तीसगढ़न्यूज़

रिल्स बनाते बिलासपुर स्टेशन में दिखा स्पाइडरमैन

बिलासपुर: स्पाइडरमैन और उनके साहसिक कारनामें आपने टीवी या इंटरनेट मीडिया पर जरूर देखे होंगे। खासकर बच्चे तो इस किरदार को खूब पसंद करते हैं। शहर का एक युवक तो इस कदर प्रभावित है कि वह स्पाइडरमैन का कास्ट्यूम धारण कर घूमता है। इसे पहनकर वह गुरुवार को सीधे जोनल स्टेशन पहुंचा और रेलिंग में इस तरह बैठ गया मानों वह सच में स्पाइडरमैन हो। उसकी कास्ट्यूम चमक रही थी और वह यात्रियों का ध्यान खींच रहा था। बच्चे तो खुशी से चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं बड़े हैरानी की नजर से उसे देखते और आगे बढ़ जाते। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। तभी आरपीएफ की नजर पड़ी और एक जवान स्पाइडरमैन के पास पहुंचा और उसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले लाया। इससे वह पूरी तरह घबरा गया और सच्चाई बयां करने लगा।

युवक का यूट्यूब पर चैनल है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह पर पहुंच गया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्टेशन हो या फिर ट्रेन, यहां रेल प्रशासन ने रिल बनाने पर बैन कर रखा है। यहीं कारण है कि जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने उसे पकड़ा और सीधे पोस्ट लेकर आ गए। जब उससे पूछताछ की गई तो पहले पूरी तरह खामोश रहा और कुछ भी बताने से इन्कार करता रहा।

लेकिन, आरपीएफ का सख्त रवैया देखकर वह समझ गया कि उसने प्रतिबंध के नियम को तोड़ने का प्रयास किया। इससे पहले की कार्रवाई होती, उसने सब कुछ सच बता दिया। इस दौरान उसके चेहरे से मास्क को हटवाया गया। वह मध्यनगरी चौक में रहता है। युवक ने अनजाने में यहां आने की गलती स्वीकार की। इस पर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि स्पाइडरमैन एक काल्पनिक हीरो है।

यूट्यूबर निकला युवक

युवक ने बताया कि उसका यूट्यूब में स्पाइरमैन नाम से चैनल है। इसका टीआरपी बढ़ाने और नए वीडियो बनाने के लिए स्टेशन पहुंचा था। किसी को परेशान करना या नुकसान पहुंचाना कतई उद्देश्य नहीं है। उसने आरपीएफ को यूट्यूब चैनल भी दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button