छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा आध्यात्मिक संतसंग कार्यक्रम नववर्ष 2025 का बजरमुंड़ा में सम्पन्न…

नववर्ष पर जयगुरुदेव संगत द्वारा भव्य सत्संग आयोजन: 2000 भक्तों ने लिया भाग

धौराभांठा, 01 जनवरी 2025:
जिले के तमनार ब्लॉक के ग्राम बजरमुंडा में जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर एक भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 1 जनवरी को उज्जैन वाले महान संत दुखहर्ता बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार आयोजित होता है।

सत्संग में जिले भर से आए 2000 से अधिक भक्तों ने गुलाबी वस्त्र पहनकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे विरह प्रार्थना और जयगुरुदेव नामध्वनि से हुई। इसके पश्चात, राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम अंडी से पधारे प्रवक्ता श्री लालचंद साहू ने जयगुरुदेव के वचनों को विस्तार से सुनाया। उनकी प्रेरक वाणी से सत्संग प्रेमियों ने 11 बजे से 1 बजे तक सत्संग का लाभ उठाया।

सत्संग के उपरांत भक्तों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा उमाकांत जी महाराज के वचनों को दोहराते हुए बताया गया कि गुलाबी वस्त्र कलयुग में वरदान स्वरूप हैं। इनका धारण शाकाहारी और नशा-मुक्त जीवन जीने वालों के लिए कल्याणकारी है। जयगुरुदेव नामध्वनि के नियमित उच्चारण से घरों में सुख-शांति और समृद्धि का अनुभव होता है।

सत्संग के दौरान भक्तों ने अपने जीवन से बुराइयों को त्यागने और सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम ने आध्यात्मिक उन्नति और समाज में सद्भावना का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button