अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़
आज से छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
रायपुर । आज से छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है। धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। वहीं आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय का कहना हैं कि सत्ता पक्ष के खिलाफ उनकी पार्टी के पास पर्याप्त मुद्दे है। जिन मामलों को, उनकी पार्टी के विधायक सदन में जोरशोर से उठाएंगे।
विष्णुदेव साय के मुताबिक सरकार के खिलाफ जितने मुद्दे हैं, उस हिसाब से सत्र की अवधि कम पड़ जाएगी। गौरतलब है कि आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है। जिसमें विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी।