छत्तीसगढ़न्यूज़

अजब-गजब घोटाले: 45 सरपंचों ने की 46 लाख की हेरा-फेरी; 26 लाख की वसूली, 5 को हटाया, 3 की अनुशंसा

कुछ ही दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। नए नेता गांव में निकलना शुरू हो गए हैं। लेकिन पंच-सरपंच अजीब पशोपेश में हैं। उन्हें डर है अगला चुनाव हार गए तो रौब तो जाएगा ही, कमाई भी बंद हो जाएगी। इसी नफे-नुकसान का आंकलन करते हुए वे जहां मौका मिल रहा हैं

  • नाली की सफाई, कचरा ढुलाई, पुताई पति की फर्म से करवाई
  • मजदूरों ने एक ही दिन तालाब भी खोदा; सड़क और भवन भी बनाया
  • एक ही सड़क 2 बार बनी, पहले एक छोर से, फिर दूसरे छोर से

एक पंचायत के रिकॉर्ड में एक मजदूर एक दिन में तालाब भी खोद रहा था, भवन भी बना रहा था और गांव की सड़क भी। एक अन्य पंचायत में एक ही गली के सीमेंटीकरण के लिए अलग-अलग मद से पैसा लेकर डकार गए। मसलन पहले राम से श्याम के घर तक सीमेंटीकरण, फिर उसी गली को श्याम से राम के घर तक करना बताया।

धमधा के पोटिया, बागडूमर, ढाबा और पेंड्रीतराई के सरपंच बर्खास्त और दुर्ग के खाड़ा की सरपंच भी पदमुक्त हो चुकी हैं। भटगांव, कातरो और नगपुरा के सरपंच की बर्खास्तगी के लिए जांच रिपोर्ट सीईओ ने एसडीएम को भेज दी है। जिले में 45 सरपंचों ने लगभग 46 लाख की हेरा-फेरी की थी, जिसमें 26 लाख की वसूली हो चुकी है।

जल, जमीन, जंगल के हर काम में भ्रष्टाचार

  1. हर सामान और काम पति के नाम से, 2.95 लाख का भुगतान: पेंड्रीतराई की सरपंच लक्ष्मी यादव ने पति हेमचंद से ही खेलकूद सामग्री की खरीदी की। गौठान के सामान, पैरा ढुलाई, नाली सफाई, कचरा ढुलाई सब काम पति से ही करवाया। 2,95,287 रु. का भुगतान किया। बहू रामकली यादव के नाम से मास्क भी खरीदे।
  2. एक ही दिन में मनरेगा मजदूरों की दो-दो जगह हाजिरी : कातरो की सरपंच मंजू यादव, सचिव यामिनी सोनी ने मनरेगा मजदूरों को 17 से 24 अप्रैल तक नकटा तालाब, 20 से 25 अप्रैल तक किचन शेड का काम करना बताया। सरपंच ने पति खुमेश के हरिओम ट्रेडर्स के नाम से 1 लाख का भुगतान भी किया है।
  3. गांव में अलग-अलग मद से एक ही सड़क दो बार बन गई: कातरो सरपंच ने बिशेसर के घर से दौलत के घर तक पहले 5 लाख से सीसी रोड बनाया। छह माह बाद विपरीत दिशा में दौलत के घर से बिसेशर के घर तक दोबारा रोड बनाने की जानकारी दी।
  4. आंवला वन को लीज पर दे दिया, अब वहां चेकर टाइल्स बन रही गाम नगपुरा के सरंपच भूपेंद्र रिगरी ने सामाजिक वानिकी क्षेत्र आंवला वन को एक उद्योगपति को 30 साल के लिए लीज पर दे दिया है। जड़ी-बूटी के नाम पर जमीन लेकर अब वहां चेकर टाइल्स का निर्माण किया जा रहा है।
  5. पत्नी सरपंच, पति उपसरपंच; दोनों ने खुद के ट्रेडर्स से लाखों का सामान खरीदा : ग्राम भटगांव की सरपंच ललिता देशमुख और उनके पति हुपेंद्र देशमुख ने अपने शिवाजी ट्रेडर्स के नाम पर लाखों का बिल लगाकर पंचायत का पैसा लिया है। जनपद सीईओ ने दोनों को बर्खास्त करने एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
  6. कागज में बोर खनन, लाइट लग गई और गली की सफाई भी: पोटिया सरपंच धनीराम जोशी ने गौठान में कागजों में ही पाइपलाइन, मुर्गी सेट में बिजली आपूर्ति व अन्य सामग्री दर्शाकर पंचायत खाते से 2.47 लाख निकाल लिए। 85 हजार रु. से गली सफाई कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button