“पसान में संघ के स्वयंसेवकों की जबरदस्त भागीदारी, कल्युग में दिखी शक्ति”

पूरे देश भर में 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच विजयदशमी का उत्सव मनाया जा रहा है  इसी दौरान 10 अक्टूबर 2025 को कोरबा जिले के पसान खंड के पसान  मंडल में भी संघ का विजयदशमी उत्सव बनाया गया इस दौरान सैकड़ों गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने पसान में पथ संचलन किया गया

शौर्य अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम शुक्रवार को पसान के सड़कों में देखने को मिला जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन पूरे जोश और गर्व के साथ निकला पूर्ण गणवेश में अनुशासित स्वयंसेवक के कदमताल से पूरा पसान मंडल गूंज उठा यह पथ संचलन पसान यज्ञ स्थल से बस स्टैंड होते पसान बस्ती, से होकर रेस्ट हाउस तिराहा होते हुए अपने स्थान तक पहुंची यह पथ संचलन हिंदू समाज को संगठित करके जाति भाषा और पंथ से ऊपर उठकर समरसता का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से किया गया जहां मुख्य वक्ता रहे कोरबा विभाग प्रचारक योगेश्वर साहू जी उन्होंने  अपने वक्तव्य में कहा त्रेतायुग युग में भगवान राम ने असुरों का सर्वनाश किया था

धर्म की स्थापना की उसके बाद द्वापरयुग में कृष्ण भगवान ने दुर्जन शक्ति का नाश किया और धर्म की स्थापना की वही अब संघ शक्ति कलयुगे यानी संघ शक्ति ही कलयुग का सार है आज संघ को 100 साल पूरे हो चुके है संघ सज्जन शक्ति को बढ़ाकर समाज की कुरीतियों को दूर कर रहा है संघ आज समाज को हृष्ट पुष्ट बलशाली बनाने के लिए पिछले 100 सालों में अनेकों अनेक काम लिए है चाहे हो स्वास्थ्य  सुविधाओं मुहैया कराने के लिए सेवा भारती हो , देश आर्थिक रूप से आगे बढ़े इसके लिए भारतीय मजदूर संघ सामाजिक सांस्कृतिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्याभारती इसके अलावा हिंदू के एकता के लिए विश्व हिंदू परिषद समाज में शांति के लिए बजरंग दल ऐसे अनेकों अनेक आनुषंगिक संगठनों को संघ ने समाज को दिए उन्होंने कहा कि संघ की 100 साल पहले नागपुर के मोहितेवाडा की एक शाखा इस साल शताब्दी वर्ष में देश की सभी मंडलों तक पहुंच चुका है


इस दौरान मुख्य अतिथि पटेल सिंह तंवर पसान तेलियामार कोरबा जिला प्रचारक उमेंद्र साहू जिला संपर्क प्रमुख प्रवीण राय जी , जिला शारिरिक प्रमुख, पेंड्रा जिला एकल विद्यालय समन्वयक तिलक नामदेव जी ,खंड कार्यवाह राजकुमार पाण्डेय जी , पोड़ी उपरोड़ा खंड कार्यवाह  कोरबा जिला गौसेवा आयोग सदस्य रामशरण तंवर जी,भाजपा के पसान मंडल अध्यक्ष प्रताप मराबी जी , महामंत्री ईश्वर आमों, शशांक शुक्ला जी , भाजमोयू मंडल अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय, सह कार्यवाह ओम प्रकाश जायसवाल,पसान खंड व्यवस्था प्रमुख मुकेश साहू,पसान खंड बौद्धिक प्रमुख ,

सह बौद्धिक प्रमुख प्रकाश तिवारी पसान खंड प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश पोर्ते, खंड सेवा प्रमुख रामाधार यादव जी, धर्म जागरण प्रमुख विनोद पांडे गौ सेवा प्रमुख संतोष गुप्ता बाल कार्य प्रमुख अमित महेश्वरी जागरण पत्रिका प्रमुख संतोष साहू  सामाजिक सद्भाव प्रमुख कुशल सिंह ग्राम विकास प्रमुख अरविंद दुबे सभी खंड के दायित्वान व स्वयंसेवक ग्रामीण जन सभी की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ वही आकर्षण का केंद्र सैकड़ों की संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवक उपस्थिति थे सभी ने आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए समाज में एकता का संदेश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button