छात्रों को जंगल सफारी, साइंस सेंटर कौशल्या मंदिर का भ्रमण करवाया

महासमुंद| नगर के आशीबाई गोलछा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को रायपुर के जंगल सफारी, छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर, कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी का भ्रमण करवाया गया।

इस भ्रमण में शाला के शिक्षक स्टाफ के साथ कुल 110 बच्चों का जत्था जंगल सफारी में खुले वातावरण में वन्यप्राणी भालू, शेर, हिरण, बारहसिंगा, नीलगाय, चीतल, बाघ व मोर को नजदीक से देखकर हर्षित हुए। इसके बाद बच्चों को छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर रायपुर पहुंचकर साइंस सेंटर के अंदर तारा मंडल, छत्तीसगढ़ के संसाधन व साइंस के विभिन्न यंत्रों को देखते ही बच्चे रोमांचित व विषय से संबंधित प्रश्न भी किये जहां उनके जिज्ञासा को शांत भी किया गया। इस दौरान बच्चों ने अंतरिक्ष विज्ञान व छत्तीसगढ़ के विज्ञान के बारे में करीब से जाना।

कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी का दर्शन कर बच्चों ने भगवान श्रीराम के नैनीहाल के बारे में उत्सुकता से जाना। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को नए-नए जानकारी के साथ वातावरण का अध्ययन करना था। इस मौके पर जीआर साहू, व्ही राव, चंचला गुप्ता, लता वैष्णव, आबिदा खान, तृप्ति साहू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button