

पखांजुर ब्रेकिंग
एक बार फिर से नक्सालियो ने दर्ज कराई अपनी मौजूदगी ,
जिओ टावर में लगे पांच पैनलो में से एक को किया गया आग के हवाले
बीती रात की घटना बताई जा रही है,
बड़गांव थाना अंतर्गत मेंड्रा गांव की घटना ..
मौके पर पहुंची पुलिस बैनर को किया जप्त
हालाकि पुलिस के अनुसार बदमासो द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है,
नक्सलियों की कायराना हरकत आया सामने,मोबाइल टावर को किया आग के हवाले….
पखांजुर@….
कांकेर जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के गांव मेंडरा में नक्सलियों ने टेलीफोन टावर के पैनल बोर्ड को आग लगाकर जला दिया है,आग की चपेट में आने से टेलीफोन टावर के पैनल बोर्ड जलकर खाक हो गया है,बतादे की नक्सलियों की यह हरकत से ग्रामीणों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं,मामले में बडगांव थाना प्रभारी अमित पद्मशिली ने बताया कि बीते रात किसी असामाजिक तत्व ने टेलीफोन टावर के पैनल बोर्ड को जला दिया गया है,टीम गठित कर घटना का जांच किया जा रहा है जांच के बाद ही पता चलेगा घटना को अंजाम किसने दी हैं।