सुकलाल निराला नहीं रहे, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
कोसीर । कटेकोनी खुर्द (डभरा ) निवासी सुकलाल निराला पिता स्वर्गीय भसना बीपी नहीं रहे । वे 57 वर्ष के थे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए ।वे पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे विगत दिवस 19 दिसम्बर 2020 को इलाज के दौरान निधन हो गया ।आज 20 दिसम्बर उनके गांव में स्थानीय श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया दाह संस्कार में गांव के गणमान्य लोग और रिश्तेदार मित्र सगे सम्बन्धी सामिल हुए ।वे सरल – सहज ब्यक्तित्व के थे उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है ।वही परिवार में उनके निधन से शोक है । सुकलाल निराला कोसीर अंचल के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे के मंझले फूफा जी थे । लहरे ने पत्रकारों से कहा कि निराला सरल सहज ब्यक्तित्व के थे मेरा बचपन उनकी गोद में पला उनकी निधन से परिवार को बड़ी क्षति हुई है ,विनम्र श्रद्धांजलि