पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई के लिये दिये 60 स्मार्ट फोन
कन्या आश्रम गोढ़ी की 10 छात्राओं को स्वयं अपने कार्यालय में किया फोन का वितरण
रायगढ़ । एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 60 मोबाइल फोन प्रदान किया। इसमें से कन्या आश्रम गोढ़ी की 10 छात्रों को पुलिस अधीक्षक सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा बच्चों को मिले स्मार्ट फोन का उपयोग पढ़ाई-लिखाई में करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा प्रदान किये गये शेष 50 मोबाइल फोन जिला कार्यलय द्वारा निर्धारित की गई सूची अनुसार विकासखण्डों को दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले के ऐसे बच्चे जो स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाईन क्लास का लाभ नहीं ले पा रहे है उन बच्चों को लिये कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर जिला प्रशासन रायगढ़ के सहयोग से ‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिये वरदानÓ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समुदाय को प्रेरित कर दान के माध्यम से स्मार्ट फोन प्राप्त किया जा रहा है एवं उसे रायगढ़ जिले भर के 4994 चिन्हित जरूरतमंद बच्चों को प्रदान किया जा रहा है। जिससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख सके।